
अन्यउत्तर प्रदेशकुशीनगर
सार्वजनिक शौचालय का मोटर और सोलर पैनल पर चोरों ने किया हाथ साफ
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का मामला
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के देवतहा बाली गांव के पंचायत भवन के पास बना हुवा सार्वजनिक शौचालय का बीते रात मोटर चोरी हो गया है। उक्त गांव के ग्राम प्रधान उर्मिला गौतम ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। दिए गए तहरीर के अनुसार शौचालय के छत के ऊपर चढ़कर नीचे बने हुवे कमरे का ताला तोड़कर पानी के सप्लाई के लिए लगाया गया मोटर चोरी हो गया है। उसी रात गांव में ही लगा हुवा एक सोलर पैनल को भी चोरों ने चुरा लिया है।