
अन्य
भद्दी भद्दी गाली देने व लड़के को जलाने का पिता ने लगाया महिला पर आरोप
हनुमानगंज थाना क्षेत्र का मामला
खड्डा/कुशीनगर
हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौतार जंगल निवासी रमेश जायसवाल का आरोप है कि 12 मार्च 2022 की रात लगभग 8:00 बजे के करीब मेरे ही ग्राम की महिला मेरी दुकान पर आई जिस समय मैं दुकान पर नहीं था मेरा 10 वर्षीय लड़का दुकान पर मौजूद था जिसको महिला ने भद्दी भद्दी गाली देना शुरू कर दी तथा दुकान पर इस्तेमाल कर रहे औजार गरम छनौटा से मेरे लड़के के गर्दन पर रख दी
अभी तक नहीं हुई किसी प्रकार की कार्रवाई – पीड़ित
जिसमें मेरा लड़का बुरी तरह झुलस गया आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों द्वारा बच्चे का बीच-बचाव किया गया मेरे द्वारा महिला से इस बात को पूछने पर मुझे भी भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गई इस संबंध में पीड़ित ने हनुमानगंज थाने में लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।