
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में खेत के हिस्से को लेकर शराब के नशे में धुत देवर ने गाली गुप्ता देते हुए भाभी पर प्राणघातक वार करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर पढ़रहवां में 26 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार की देर शाम 7 बजे के करीब देवर ने शराब के नशे में धुत खेत के हिस्से को लेकर गाली गुप्ता देते हुए अपनी ही भाभी पर प्राणघातक वार कर दीया जिसमें महिला (भाभी) बुरी तरह घायल हो गई।
देवर के पंजों से भाभी की परिजनों ने की बचाव
यह देख आए हुए रिश्तेदार व घर के परिजनों द्वारा बीच बचाव करते हुए खून से लथपथ महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान महिला की स्थिति सामान्य हुई सनद रहे कि महिला के पति जीविकोपार्जन के लिए घर से दूर बाहर प्रदेश गया हुआ है तथा महिला अपने बच्चों के साथ घर पर ही गांव में रहती है।