
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सी ओ खड्डा शिवाजी सिंह खड्डा द्धारा थाने का औचक निरीक्षण किया गया तथ वादी संवाद दिवस का आयोजन कर वादियों को थाने बुलाकर संबंधित विवेचक द्वारा संवाद स्थापित के साथ विवेचना हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी खड्डा द्वारा थाने का किया गया औचक निरीक्षण
खड्डा सीओ द्वारा अपराध अभिलेख रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर के साथ अन्य अभिलेखों को देखते हुए अभिलेखों को उचित रख रखाव हेतु निर्देशित कर महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा व पीली पर्ची के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार वरत उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिया।
फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए दिया गया कड़ा निर्देश
प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित करते हुए मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके।
पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही साथ हवालात, मेस, पुलिस कर्मियों के रहने की जगह का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि डायल-112 नंबर के पुलिसकर्मियों या थाने के किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा बिना कारण किसी भी व्यक्ति को थाने पर नही बैठाया जायेगा।यदि पुलिस कर्मियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को थाने पर बैठाया जाता है तो उसका उल्लेख जीडी में अवश्य किया जाए तथा उसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया जाय। इस मौके पर थानाध्यक्ष खड्डा धनवीर सिंह, एस आई पी के सिंह, एसआई भगवान सिंह, एसआई रमाशंकर सिंह यादव, कांस्टेबल उमाशंकर यादव, कांस्टेबल मटरू यादव, कांस्टेबल रतनदीप, कांस्टेबल कैलाश यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।