
कुशीनगर अंतर्गत इंटरमीडिएट कॉलेज में किया गया रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम
जौरा बाजार स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच हुई प्रतियोगिता
कुशीनगर जनपद के जौरा बाजार स्थित इंटरमीडिएट कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा मेहंदी निर्माण एवं रंगोली निर्माण प्रतियोगिता तथा छात्रों द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। रंगोली निर्माण में कक्षा 12 कला वर्ग प्रथम तथा कक्षा 11 विज्ञान वर्ग द्वितीय स्थान पर रहीं।
मेहंदी निर्माण में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी निषाद द्वितीय स्थान पर सोनल भारती रहीं।
इसके साथ विद्यालय के छात्रों की चित्रकारी प्रतियोगिता में अभिषेक पाण्डेय प्रथम अभिषेक खरवार ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया भाग
मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक श्री सुभाष प्रसाद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि श्री रामाश्रय प्रसाद प्रधानाचार्य इण्टर कालेज नारायन पुर कोठी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
अपने संबोधन में श्री त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों के अन्दर कुछ अलग करने की प्रतिभा का विकास होता है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामू चौधरी के साथ आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले अध्यापक शिवेंद्र प्रताप पाण्डेय, धर्मेंद्र सिंह, अंशुमान चतुर्वेदी, सुनील दत्त तिवारी को शुभकामना दिया।
इस अवसर पर विजय प्रकाश उपाध्याय, सुमन द्विवेदी, सिम्पल उपाध्याय, मथुरा तिवारी,उमेश प्रसाद,राजेश तिवारी,राजेश उपाध्याय, इरशाद अंसारी राजन पाण्डेय नरसिंह प्रसाद सिंह इत्यादि उपस्थित रहे