
ग्राम प्रधान की पुत्री को बधाई देने पहुचे कैबिनेट मंत्री के पीआरओ
शिवानी सिंह ने नीट परीक्षा क्वालीफाई करके क्षेत्र का नाम रोशन किया,
एसके भारती/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा नरचोचवा के ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह की छोटी पुत्री शिवानी सिंह ने नीट परीक्षा क्वालीफाई करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।शिवानी सिंह अपने माता पिता की तीसरी व सबसे छोटी सन्तान है। वह शुरूवाती दौर से ही पढ़ने लिखने में तेज थी। शुरुवाती दौर में एलकेजी से लेकर इंटर तक की पढ़ाई पडरौना स्थित सेंट थ्रेसेस स्कूल से पूरी करके नीट परीक्षा की तैयारी में लग गयी थी। उन्होंने 720 अंक में 624 अंक प्राप्त करके आल इंडिया ओबीसी में 3774वा रैंक हासिल की है।
शिवानी सिंह ने डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा के लिए लिया संकल्प
उनके बड़े भाई अभिषेख सिंह भी वर्ष 2019 में बीटेक क्वालीफाई करके पुणे में सॉप्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। शिवानी सिंह डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करने का संकल्प ली है। शिवानी सिंह के इस सफलता पर शनिवार को उनके निजी आवास बलकुड़िया में उत्तर प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपरा बाजार महेश रौनियार, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय और नित्यानन्द पाण्डेय, मण्डल मंत्री हरिशंकर चौबे, सेक्टर अध्यक्ष सुनील राय, श्रम विभाग के संयोजक आशीष तिवारी आदि लोग उसके इस सफलता पर उन्हें गुलदस्ता भेट करके खुशियां जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने अपने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवारजनों के साथ गुरुजनों को दिया है।