
स्व0 डॉ0 अंजुला शुक्ला की पुण्यतिथि पर किया गया वृक्षारोपण
बीएड विभाग की अध्यक्ष थी स्व0 डॉ0 अंजुला शुक्ला
कुशीनगर/एम रिजवी
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर में बीएड विभाग की अध्यक्ष रही स्व0 डॉ0 अंजुला शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में महाविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती माँ के प्रांगण में गुलाब के पौधे का रोपण कर भाव भीनी श्रद्धांजलि भेंट किया गया।
स्व0 डॉ0 अंजुला शुक्ला एक आदर्श शिक्षिका और अत्यंत ही मिलनसार रहीं
इस दौरान संस्था अध्यक्ष डॉ0 सीमा त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 डॉ0 अंजुला शुक्ला एक आदर्श शिक्षिका और अत्यंत ही मिलनसार व्यक्तित्व थीं। उनका असमय हम सब के बीच से जाना आज भी खलता है और उनकी कमी कभी भी पूरी नही हो सकती। बीएड विभाग के डॉ0 निगम मौर्य ने कहा कि वह बहुत ही संवेदनशील महिला थीं और शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए भी सदैव खड़ी रहती थीं।
इस अवसर पर डॉ0 रेखा त्रिपाठी, डॉ0 रीना मालवीय, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 राजेश जायसवाल, डॉ0 अर्जुन सोनकर, डॉ0 रितेश सिंह, नेबुलाल, राजकिशोर इत्यादि उपस्थित रहे।