
कुशीनगर जनपद अंतर्गत विकासखंड खड्डा के प्रांगण में स्थित कृषि भंडार केंद्र खड्डा पर विधायक प्रतिनिधि शत्रुजीत शाही के तत्वधान में रामपुर गोनहा प्रधान प्रतिनिधि एवं नवल छपरा ग्राम प्रधान की उपस्थिति में राजकीय कृषि भंडार खड्डा पर आए हुए किसानों में मसूर एवं सरसों मिनी किट वीज का वितरण कराया गया।
किसानों ने निःशुल्क बीज पाकर भाजपा सरकार की इस सराहनीय कार्य को सराहा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि शत्रुंजीत शाही ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार किसानों की हमदर्द सरकार है।
निःशुल्क बीच पाकर किसानों ने भाजपा सरकार को दिया धन्यवाद
किसानों में निःशुल्क बीज वितरण करा कर सरकार ने यह साबित कर दीया है कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों के हित में ही कार्य करती है। किसान बीज वितरण कार्यक्रम में एडीओ एजी प्रदीप कुमार चौहान, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी रोशन लाल, अशोक कुमार पटेल, विनोद कुमार गुप्त, शंभू कुमार, उमेश प्रसाद, योगेंद्र यादव, के साथ विजय, रामविलास यादव, बलवंत प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रभावती देवी, मुंद्रिका कुशवाहा, रमाकांत तिवारी, आदि किसान निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।