
अन्य
काशीराम आवास में अवांटित व्यक्तियों के आवास पर दूसरों का अवैध कब्जा
अवैध कब्जाधारी यो ने मचाई है धांधली
कुशीनगर/आनंद मणि त्रिपाठी
नगर पंचायत खड्डा समर्थित गरीब तबके के लोगों के लिए बने काशीराम आवास में इस समय मची है धांधली नाम से एलॉटमेंट के बावजूद दूसरा व्यक्ति कर रहा है अवैध कब्जा बताते चले कि खड्डा निवासिनी लालदेई पत्नी स्वर्गीय मथुरा को काशीराम आवास में एक नियमा अनुसार एलॉटमेंट के तौर पर एक कमरा मिला हुआ था उस कमरे में प्रार्थिनी अपना जीवन यापन कर रही थी इसी बीच रौब दिखाते हुए खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवां निवासिनी मीना देवी पत्नी अर्जुन द्वारा जबरन प्रार्थीनी के मिले आवास में नल पाइप लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है प्रार्थिनी लालदेई के मना करने पर मारपीट के लिए तैयार हो जा रहे हैं तंग आकर प्रार्थिनी ने खड्डा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।