
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा करदह के बाजार टोला में पति द्वारा महिला को मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
पत्नी के गैरमौजूदगी में पति ने बेचा 24 डिसमिल भूमि
पीड़ित महिला का आरोप है कि आधा से ज्यादा उम्र साथ गुजारने के बाद पति द्वारा अब मुझे खाना पीना तथा खर्चा नहीं दिया जाता है जिसको लेकर मैं पीड़ित अपने मायके चली गई थी, इसी बीच पति द्वारा 24 डिसमिल भूमि बैनामा कर पैसे को तितर-बितर कर दिया गया।
जिसकी भनक लगते ही मैं घर पर आई और अपने पति से बैनामा किए हुए भूमि के पैसे के बारे में पूछने लगी जिसको लेकर नाराज पति ने मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगा इस संबंध में पीड़ित महिला ने 30 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को खड्डा थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।