
आग लगने से रिहायसी घर सहित लाखो का समान जलकर हुई ख़ाक
मवेशी पशु भी आग की चपेट में झुलसे
एसके भारती/कुशीनगर
छितौनी नगर पंचायत की टेगरहा वार्ड में बीती रात दीया और बाती से आग लगने के कारण ध्रुव चौहान का एक मडई समेत घर के कीमती सामान जहां जल गए, वही उनकी एक दुधारू भैंस तथा उसका उसका बच्चा भी बुरी तरह से झुलस गए। राजस्व कर्मियों के अनुसार लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।
दीपावली की दीपक से लगी थी आग-सूत्र
वताया जाता है कि ध्रुव चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद अपने पशुबाड़े वाले घर से मूल घर पर चले गए। इसी दौरान उनकी पशुबाड़े वाले घर में जलाए गए दीया बाती से अचानक उसकी रिहायशी फूस के मडई में आग लग जाने के बाद उस में बांधे गए दुधारू भैंस और उसका बच्चा झुलस गए , ग्रामीणों के शोर मचाने पर जुटे हुवे लोगो ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन ध्रुव चौहान के घर में रखा गया बैटरी, सोलर, धान, गेहूं, चौकी और कपड़ा आदि कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे हल्के के लेखपाल धीरज शुक्ला ने उप जिलाधिकारी को इसकी सूचना देने के बाद दैविक आपदा राहत से मदद दिलाने का आश्वाशन दिया है।