
नकली खाद फैक्ट्री के भांडाफोड कर अभियोग पंजीकृत के लिए जूटे जिला कृषि अधिकारी
खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्द में नकली खाद फैक्ट्री का हुआ था खुलासा
खड्डा/कुशीनगर
थानाध्यक्ष खड्डा की निशानदेही पर जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना ग्राम के टोला खड्डा खुर्द में एक घर पर छापामारी के दौरान जहां 179 बोरा केमिकल नमक, 268 खाली बोरा, बेल्चा एवं एक बोरा आई पी एल का पोटास बरामद कर के कमरे को सील कर दिया तथा अभियोग पंजीकृत कराने की कवायद करने मे लगी है वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से नकली खाद बनाने और वेचने वाले दुकानदारों मे भय व्याप्त हो गया है।
बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदन पुर गैनही निवासी का एक मकान खड्डा खुर्द में है जहां से वह नकली खाद निर्माण कर खड्डा के आसपास बाजारों सहित नेपाल देश को तस्करी कर रहा था शनिवार की रात गश्त के दौरान थानाध्यक्ष खड्डा सहित पुलिसकर्मियों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर थाने पर बैठा लिया
मुकदमा पंजीकृत की कार्यवाही में जूटे जनपद स्तरीय अधिकारी
जानकारी लेने के उपरांत जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर को सूचित किया जिस पर जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर प्यारेलाल, थानाध्यक्ष खड्डा धनवीर सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी की टीम ने थानाध्यक्ष खड्डा द्वारा चिन्हित मकान पर पहुंचकर तलाशी लिया तो 179 बोरा नमक, 268 खाली बोरा, एक बेलचा तथा आईपीएल कंपनी की एक बोरी पोटाश बरामद हुई जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने उस कमरे को सील कर दिया तथा खड्डा पुलिस और जिला कृषि अधिकारी की टीम एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही में जुटी हुई है इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने दूरभाष पर बताया कि एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही चल रही है समाचार लिखे जाने तक कोई अभियोग पंजीकृत नहीं हो सका है।