
विधानसभा खड्डा 329 के कांग्रेस नेता धनंजय सिंह पहलवान के नेतृत्व में कोटवा इंटर कॉलेज के छात्राओं में कांग्रेस पार्टी द्वारा नारीशक्ति तथा उपलब्धियों की पत्रक वितरण करते हुए पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को बताया तथा भविष्य में आने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
नारी शक्ति को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक
बताते चलें कि विधानसभा खड्डा 329 में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को कांग्रेसी नेता धनंजय सिंह पहलवान के साथ जिला कोषाध्यक्ष भगवंत कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया अमरूद कुशवाहा, कांग्रेस नेता अंजुम, सुरेंद्र, के द्वारा इंटर कॉलेज के छात्राओं में पत्रक वितरण कर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इण्टर पास छात्राओं को मोबाइल व टेबलेट देने को कहा है वहीं स्नातक पास छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कुटी देने का आश्वासन दिया।
पत्रक वितरण कार्यक्रम में विद्मालय के प्रार्चाय व सभी छात्राओं के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।