अन्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूमिहारी पट्टी बना है वसूली का अड्डा

प्रसव महिला के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

कुशीनगर/एम रिजवी

विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूमिहारी पट्टी इन दिनों अवैध वसूली के लिए लगातार सुर्खियों में रह रहा है। यहां पर आए दिन मरीजों से अवैध वसूली के मामले सामने आते रहे हैं। हर बार कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अस्पताल प्रबंधन एवं सिविल सर्जन भी चुप्पी साध लेते हैं। इससे पूर्व में भी इस अस्पताल में कार्यरत एएनएम द्वारा प्रसव के दौरान अवैध वसूली करने की बात सामने आई थी लेकिन इसके जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चाहे प्रसूता के स्वजनों से बेहतर सेवा के लिए हो या फिर इलाज के लिए अस्पताल गए मरीज, सभी से सुविधा शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है

जबरदस्ती प्रसव कराने से महिला का कमर हुआ फैक्चर परिजनों का आरोप

स्वास्थ्य विभाग इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए कार्रवाई के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेता है 27 फरवरी की रात अपने मायके मे आयी प्रसूता रेनू की प्रसव नजदीकी ही स्वास्थ्य केंद्र मे हुआ महिला के बड़े पिता राजेंद्र साहनी माता मिना देवी ने बताया की रात्रि मे हम लोग स्वास्थ्य केंद्र भूमिहारी पट्टी लाये थे और मेरी लड़की का प्रसव होने के बाद एन एम बबिता पटेल ने हम लोगो से जबरदस्ती पैसा लिया उसने कहा की अगर पैसा नहीं दोगे तो मै यहाँ से जाने नहीं दूंगी साथ ही प्रसूता महिला रेनू ने बताया की मेरी जोर जबरदस्ती कर के प्रसव कराया गया जिससे मेरी कमर फैक्चर हो गया है और ज़ब इसकी शिकायत हम लोगो ने चिकित्साप्रभारी नेबुआ नौरंगिया से किया तो उन्होंने आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया इस तरह की शिकायतों के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। यहां रोगियों से अवैध वसूली का धंधा खूब फल फूल रहा है। बावजूद इस संदर्भ में न तो अधिकारी ही कार्रवाई करने में दिलचस्पी ले रहे हैं और न ही जिले के आलाधिकारी की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसका खामियाजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button