
शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान को हरी झंडी देकर किया गया रवाना
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर के सात अन्य संबंधितों ने दिखाई हरी झंडी
कुशीनगर
शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए डॉ ताहिर अली प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर, डॉo एएन ठाकुर एनएचओ तथा डॉ विनोद वर्मा उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने संक्युक्त रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शत प्रतिशत टीकाकरण जागरूकता अभियान को हरी झंडी देकर किया रवाना।।
एक्शन एड ने टीकाकरण में सहयोग के लिए उठाया हाथ
अभियान की शुरुआत के दौरान रामवृक्ष गिरि जिला समन्वयक एक्शन एड ने बताया कि कोविड-19 टीका से वंचित व्यक्तियों के शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एक्शन एड स्वास्थ्य विभाग कुशीनगर के साथ मिलकर पीएचसी खड्डा, नेबुआ नौरंगिया, कुबेरनाथ, पृथ्वीपुर, तुरपट्टी और कोईलसवा में अभियाय चला रहा है। गांव में कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे में निकल कर आया कि अभी भी कुछ प्रतिशत लोग गंभीर बीमारी या अपने लापरवाही या कुछ भ्रांतियों के कारण या बार बार लोकल पलायन के कारण कोविड टीका से वंचित हैं। उनके शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए एक्शन एड मोबाइल वैन से 6 पीएचसी के आसपास 105 ग्राम पंचायतों में कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान 6 गाड़ियों से टीकाकरण जागरूकता गीत के द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए लोगों में जागरूकता लाकर शत प्रतिशत टीका सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करेगा। परियोजना टीम के द्वारा गांव में 18+ कोई भी व्यक्ति प्रथम डोज से वंचित है उसका लिस्ट तैयार कर उनको डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है तथा उनको स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ मिलकर टीका लगवाना सुनिश्चित कर रहा है।
इस कार्य के लिए सामाजिक संगठनों का भी हो सहयोग
अभियान की शुरुआत करते वक्त डॉ ताहिर अली प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को टीका से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। इस कार्य में एक्शन एड शुरुआती दौर से सहयोगी रहा है।
डॉ विनोद वर्मा ने कहा कि जनपद में सामाजिक संगठनों के लोगों का इस कार्य में सहयोग के लिए स्वागत है। हम सभी मिलकर लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं। डॉ एएन ठाकुर ने कहा कि एक्शन एड का धन्यवाद जो विभाग को शुरू से सहयोग कर रहा है।
कोई व्यक्ति टीकाकरण से नहीं होगा वंचित – मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर
इस दौरान परियोजना टीम के अमर प्रसाद यादव, रामप्रताप सिंह, मीना राव, शकीना खातून, रामेश गुप्ता, स्वप्निल चौहान, रामकल्प प्रसाद, मुस्तफा अंसारी, संजय यादव, सुरेंद्र कुमार राय, रामबिलास प्रसाद, अखिलेश कुमार गौतम, कुलदीप निगम, महेश शर्मा, राजू प्रसाद, धर्मवीर भारती अनिता देवी, अखिलेश मिश्रा, संगीत श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह और, मंजूर अली आदि उपस्थित रहे।