
आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भारत व उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा ज्ञापन
आशा एवं आशा संगिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी समस्याओं को लेकर चल रहे संचारी रोग अभियान का बहिष्कार करते हुए। कुशीनगर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा अंतर्गत आने वाली आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खड्डा के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए पुनः धरने पर बैठ गई।
वर्तमान में चल रहे संचारी रोग अभियान का किया बहिष्कार
बताते चलें कि आशा एवं आशा संगिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदा यादव के आहवन पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा के आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने 21 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को चल रहे संचारी रोग अभियान का बहिष्कार करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खड्डा डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता के माध्यम से ज्ञापन सौंप कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई।
निश्चित मानदेय व सरकारी कर्मचारी दर्जा का किया गया मांग
आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि सरकार द्वारा किसी भी कार्य का दिशा निर्देश मिलते ही हम निष्ठा पूर्वक अपना कार्य करते हैं उसके बाद भी सरकार हम लोगों के साथ सौतेला पन का व्यवहार करती है हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे गर्भवती महिलाओं की जांच, प्रसव, बच्चों की देखभाल, टीकाकरण, संचारी एवं गैर संचारी रोगों में लोगों को जागरूक करना, महामारी के दौर में क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को बचाव करने की जानकारी देना तथा अन्य बीमारियों में अपना जान जोखिम में डालकर कार्य करती हैं।
लेकिन सरकार हमारे कार्यों को अनदेखा कर हमारी सम्मान नहीं करती है और ना ही हम लोगों को निश्चित मानदेय तथा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देती है।
जब तक हमें निश्चित मानदेय तथा सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता है तब तक हम अपने मुखिया के आह्वान पर धरने पर बैठे रहेंगे।
मांगे पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन रहेगी जारी
धरना प्रदर्शन में जानकी देवी, सावित्री देवी, उषा देवी, मालती देवी, शशि कला मिश्रा, शशि कला पाठक, सरोज गिरी, मालती देवी, मनोरमा देवी, कौशल्या देवी, प्रतिमा तिवारी, सुनीता दुबे, इंद्रावती सिंह, निर्मला राय, अमरावती सिंह, रेनू सिंह, तारा सिंह, शोभा देवी, सुमन सिंह, प्रेमलता सिंह आदि आशा एवं आशा संगिनी धरना प्रदर्शन करने में उपस्थित रहे।