
संवाददाता अर्जुन गुप्ता/ खड्डा कुशीनगर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा के परिसर में आशा बहुओ को नियमित करने सहित विभिन्न प्रकार के मांगो को लेकर धरना दे रही आशा बहुओ के ब्लाक अध्यक्ष सरोज गिरी के नेतृत्व में सोमवार को सांसद विजय कुमार दूबे को मांग पत्र सौंपकर मांग पूरी करने की मांग किया गया।
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
आशा एवं आशा संगिनीयों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य हम-सब कर रही है। लेकिन उसके बदले उनको नियमतः मानदेय नहीं मिल रहा है।उन्होंने सरकार से अपनी सभी मांगो को पूरा कराने के लिए सांसद को मांगपत्र सौंपा जिस पर सांसद विजय दुबे ने उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री से अवगत कराने के लिए आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंप शासन से लगाई मांगों की आस
इस दौरान पूर्व जिला प्रभारी हियुवा अजय गोविंद राव शिशु, प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष तिवारी, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष शशि कला पाठक,मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,प्रदुम्मन तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, कोमल जायसवाल, व्यास गिरी,पुण्डरीक मिश्रा, पिन्टू मिश्रा, ग्राम प्रधान रामप्यारे कुशवाहा आशा संघ ब्लाक मंत्री प्रतिभा तिवारी, संगीत शर्मा,उर्मिला देवी,इंद्रावती सिंह, सुनीता जायसवाल, शोभा यादव, जानकी देवी,सुमन यादव आदि आशा बहुये उपस्थित रही।