
एंबुलेंस टेक्नीशियन ने सूझ बूझ से कराया एम्बुलेंस में प्रसव
कुशीनगर
कुशीनगर प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस चालक मोहम्मद नसीम इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बलराम सिंह ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए बिना आशा की मौजूदगी के डिलिबरी कराया थरूवाडीह की रहने वाली प्रसूता को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा उसके घर से लाया जा रहा था तभी रास्ते मे प्रसूता को दर्द कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा इसी बीच रास्ते मे एंबुलेंस में बच्चे का जन्म हुआ प्रसव के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा में लाया गया जहा डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताते हुए भर्ती कर लिया
प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला का एंबुलेंस में ही हुआ प्रसव
थरुहाडीह गांव शुबह 4 बजे भोर में प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को जब 102 नंबर यूपी 32 ईजी 1394 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले जाते समय रास्ते में ही तेज दर्द शुरू हो गया साथ मे इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन बलराम सिंह ने डिलीवरी किट और मास्क का प्रयोग करते हुए रास्ते में ही एंबुलेंस को रुकवा कर सुरक्षित प्रसव कराया उनके बाद दोनों को हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं न्यू प्रोग्राम मैनेजर अविनाश मिश्रा और जिला प्रभारी आशीष मिश्रा संतराम यादव अच्चे कार्य की सराहना किए और साथ ही साथ बधाई भी दिए अविनाश मिश्रा ने बताया कि हमारे कुशीनगर की टीम लगातार अच्छे कार्य कर रही है