
कुशीनगर जनपद अंतर्गत नगर पंचायत खड्डा स्थित सुभाष चौक के समीप 102 नंबर की एंबुलेंस का टायर भ्रष्ट होने के कारण 5 दिनों से खड़ी है जबकि सरकार का दावा है कि हम बेहतर स्वास्थ्य सेवा देंगे लेकिन अब दावे फेल नजर आ रहे हैं इस एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी फरार बताए जाते हैं।
मरीजों को टेंपो से भेजा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
बताते चलें कि खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध 102 नंबर की एंबुलेंस यूपी 32इ जी 133 आज 5 दिन पूर्व से मरीज लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा जा रही थी उसी दरम्यान सुभाष चौक के समीप एंबुलेंस का पिछला एक टायर तेज आवाज के साथ फट गया तड़पते मरीज को ड्राइवर समेत कर्मचारियों ने एक टेंपो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर फरार हो गए और एंबुलेंस को लावारिस हालत में सुभाष चौक के समीप खड़ा कर चलता बने ।
एंबुलेंस कर्मचारी लावारिस छोड़ कर हुए फरार
लोगों का कहना है कि सरकार के पास जब पैसे होते तो टायर की मरम्मत कराकर यह वेहत्तर स्वास्थ सेवा देने के लिए तैयार होती। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता का कहना है कि एंबुलेंस के को ऑर्डिनेटर लखनऊ में वैठते हैं गाड़ियों की मरम्मत और स्टॉप पर उनका नियंत्रण रहता है हम लोग इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं