
भारतीय जीवन बीमा निगम मन्डल गोरखपुर के अन्तर्गत देवरिया जनपद में अभिकर्ता/पत्रकार राजन सिंह को किया गया सम्मानित
शाखा के विकास अधिकारी रवि प्रकाश राय ने दी शुभकामनाएं और बधाई
कुशीनगर/एम रिजवी
कुशीनगर जनपद के थाना /क्षेत्र कसया में स्थित कुडवा उर्फ दिलिपनगर के गुरुम्हिया अछैबर टोला निवासी राजन सिंह अभिकर्ता को आज पुरे पांच साल हो गये हैं, इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम देवरिया शाखा 1/कार्यालय के शाखा प्रबन्धक के द्वारा अभिकर्ता राजन सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इनके साथ में शाखा के विकास अधिकारी रवि प्रकाश राय ने शुभकामनाएं और बधाई दी।
अगले साल तक मन्डल में भी शाखा का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे – राजन सिंह
राजन सिंह ने कहा कि हम अपने ईमानदारी व निष्ठा से लोगों के बीच में रहते हुए समाज की सेवा करतें चले आ रहे हैं और अगले साल तक मन्डल में भी शाखा का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर शाखा नंबर एक के अन्य विकास अधिकारी व अभिकर्ता संजय कुमार,संजीव, मोहित कुमार गुप्ता, राणा प्रताप पांडेय,हरेराम यादव, अरुण यादव, नीतू शर्मा,अभिषेक कुमार,देवेंद्र पाठक,शीतल नाथ प्रसाद,अविनाश,पंकज,सुनील, धर्मेंद्र,स्मिता ,संजीव ,मुकेश, अभिषेक, रिशु ,विवेक,हिमांशी अभिषेक पांडेय,राजकुमार तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अभिकर्ता लोग मौजूद रहे।