
कुशीनगर
खड्डा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील खड्डा द्वारा तहसील परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी खड्डा उपमा पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी रहे।
तहसील परिसर में ही मना होली मिलन समारोह
इस दौरान बार के अध्यक्ष अमियमय मालवीय जी महामंत्री डा0 अनूप मिश्रा जी, राजेंद्र जायसवाल , अवधेश यादव , दयानंदमणि त्रिपाठी , अजय चौहान जी, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव , विपिन बिहारी श्रीवास्तव , भानु पाण्डेय , सी0एम0 लाल ,नित्यानंद पाण्डेय , सतीश मद्धेशिया , कुमोदचंद शर्मा , अनुज श्रीवास्तव , अखिलेश पाण्डेय आदि अधिवक्तागण, मुंशीगण , स्टांप विक्रेतागण , व अन्य तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।