स्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के गांव बारथर आया डेंगू, मलेरिया,तेज बुखार के चपेट में

गांव के कोने कोने में पसरा है यह जानलेवा बीमारी

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा बारथर गांव से है जहां चार हजार की आबादी वाले में।अधिकांशतःलोगों को डेंगू ,मलेरिया,और वायरल बुखार ने की ने अपनी चपेट में।ले लिया है।जिले में गाँव- गाँव घर -घर डेंगू ,मलेरिया और बायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग से लेकर ग्राम प्रधान भी पूरी तरह बेपरवाह होते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते विकास खण्ड शीतलपुर के गाँव बारथर में अब तक पाँच लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है।

4000 से ज्यादा है गांव की आबादी

आपको बता दें विकास खण्ड शीतलपुर के एक गांव बारथर में 20 दिनों में ही डेंगू ने पूरी तरह से अपना कहर बरपा दिया है,जिससे लगभग 90 प्रतिशत लोग आज डेंगू बुखार की चपेट में आ चुके हैं, लगभग 5 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है। जहां ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान द्वारा छिड़काव फॉकिंग जैसी सुविधाओं पर अभी तक कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

दवा छिड़काव को लेकर ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

इसके चलते लोग लगातार डेंगू,मलेरिया और वायरल बुखार से मरने के कगार पर आ चुके हैं ।कई लोग पहले ही बुखार की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके है। वहीं अगर हम स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो रोकथाम के कोई ठोस उपाय नहीं ढूढ पाया है।यदि यही हाल रहा तो आने वाले मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button