
प्रदेश में अनवरत चल रहा आशा एवं आशा संगिनीयों का धरना प्रदर्शन के सातवें दिन भी मांगे गए मांगों का शासन द्वारा किसी तरह का आश्वासन नहीं मिला। जिसको लेकर आशा एवं आशा संगिनीयों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा।
बता दें कि कुशीनगर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा के प्रांगण में धरने के सातवें दिन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आशा एवं आशा संगिनीयों ने बताया कि हमारी धरना प्रदर्शन तब तक चलेगी जब तक हमारी मांगे पूरी ना हो मांगों में नियमित वेतन, राज्य कर्मचारी का दर्जा, सामाजिक सुरक्षा, आयुष्मान भारत कार्ड का स्वास्थ्य लाभ, कोविड-19 के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को 50 लाख का बीमा एवं प्रमाण पत्र जैसे आदि कई मांगों को रखा है।
आशा एवं आशा संगिनी अपनी मांगों को लेकर लेंगे अब बड़ी फैसला का संकल्प
धरना प्रदर्शन में सरोज गिरी, शशि पाठक, प्रतिमा तिवारी, संगीता शर्मा, उर्मिला देवी, इंद्रावती सिंह, सुनीता जायसवाल, शोभा यादव, जानकी देवी, सुमन देवी, निर्मला राय, बबीता कुशवाहा, मंजू भारती, सपना शर्मा, प्रेमशिला यादव आदि आशा एवं आशा संगिनी मौके पर उपस्थित रहीं।