
कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा अंतर्गत बरवा रतनपुर मैं आज दिनांक 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को को बेक्सिनेसन का कार्य बरवारतनपुर अस्पताल पर किया जाएगा जिसमें कोविशिल्ड और कोवेक्सिन का टीका लगाने का कार्य होगा।
प्राथमिक पाठशाला बनवारी छपरा में भी कोविशिल्ड लगाने का कार्य किया जायेगा जीस का उम्र 18 वर्ष से ऊपर है तथा जिसका पहला डोज कोवीशिल्ड लग चुका हैं और 84 दिन पूरा हो गया है तथा कोवेक्सीन का जिसका पहला डोज 28 दिन पूरा हो गया है वह व्यक्ति अस्पताल पर को – वैक्सीन तथा कोवीशिल्ड का टिका लगवा लें।
कोविशिल्ड का टिका लगवाने के लिए समाजसेवी अमरनाथ द्विवेदी ने लोगों से की अपील
आज प्राथमिक पाठशाला पर भी कोविशिलड का टीका लगेगा आसपास के व्यक्ति वहां पर भी टीका लगवा सकते हैं।
बरवारतनपुर के समाज सेवी अमरनाथ दि्वेदी ने आग्रह किया है कि सभी लोगो समय पर आकर वैक्सीन लगवावे और अपने जीवन को बचाएं साथ ही साथ यह भी कहा कि अपने साथ में आधार कार्ड और मोबाइल लेकर आए तथा मास्क भी लगा कर आएं।