
मंदिर परिसर में पहलवानों ने दिखाया अपना कौशल
विभिन्न प्रांत के पहलवानों ने अपने कला का किया प्रदर्शन
एसके भारती/ कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के ग्राम पंचायत नौरंगिया के आईटीआई चौराहा स्थित विष्णु लक्ष्मी मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजन के अवसर पर रविवार को आयोजित मेले में क्षेत्रीय पहलवानो सहित विभिन्न प्रान्तों के पहलवानो ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगो को रोमांचित किया।
उक्त परिसर में आयोजित कुश्ती का उद्घाटन मंदिर के पुजारी रामचंद्र दास के द्वारा किया गया।
मंदिर के पुजारी द्वारा किया गया कुश्ती का शुभारंभ
60 जोड़ी कुश्ती हुई, जिसमें गुडडू पहलवान नेबुआ रायगंज ने साहब पनियहवा को, तूफानी देवतहा ने मंजीत पक्कीबाग गोरखपुर को, अलीहुसैन देवतहा ने दीपेंद्र पंजाब को आसमान दिखाया, वहीँ मोनू पक्कीबाग व रंजीत मेहदावल, महाप्रताप देवतहा व सुनील करैया बसौली, विवेक खजनी व पिंकू बिहार, कैलाश बाबा बगहा व दिनेश खोटही की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
दर्शकों ने खूब लिया कुश्ती का आनंद
कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे ने कुश्ती को प्राचीन कला की संज्ञा देते हुए इसे स्वास्थ्य के लिए अनुकूल बताया। रेफरी की भूमिका बलवंत यादव व शोभा यादव ने बखूबी निभाई। इस दौरान कुश्ती के आयोजक नौरंगिया गांव के ग्राम प्रधान संतोष मणि तिवारी, भाजपा नेता विवेकानंद पाण्डेय, अनुपम कुमार गोंड, अजय जायसवाल रूदल जायसवाल आदि सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।