
असत्य पर सत्य की विजय को लेकर फूंका गया रावण का पुतला
खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम मठिया में रावण का फूंका गया पुतला
संवाददाता अर्जुन गुप्ता/खड्डा कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा मठिया बुजुर्ग में 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को असत्य पर सत्य की जीत को लेकर लगभग 93 वर्षों से मनाया जा रहा है रावण दहन का मेला।
लगभग 93 वर्षों से चली आ रही है रावण की पुतला फूंकने की परंपरा
बताते चलें कि मेला में रामलीला का आयोजन किया गया जहां मेला देखने दुर दराज से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही सांयकाल 5 बजे रावण दहन किया गया, मेला आयोजन के व्यवस्थापक गोरख यादव रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टिि से खड्डा थानाा प्रभारी धनवीर सिंह मैैय फोर्स के साथ शांतिपूर्ण व्यवस्था में लगे रहे।
मेले का आयोजन कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा किया गया मेलें में खड्डा तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, आनंद दुबे, राजू गुप्ता ,सतोष तिवारी, व्यास गिरी अजय गोविन्द राव शिशु, कुणाल राव, कोमल जयसवाल, सन्तोष वर्मा , ग्राम प्रधान यशवंत कुशवाहा, सन्तोष यादव , धर्मेन्द्र राव, विनय मिश्रा,विनय सिंह ,लोकनाथ साहनी, जयप्रकाश ,राजन गौंड़, सुनील गुप्ता,गोरख यादव आदि लोग मौजूद रहे।