कुशीनगरधर्म/अध्यात्म

स्वर्गीय विष्णु शरण मिश्र की पुण्यतिथि पर किया गया लोक कला सम्मान का आयोजन

कुशीनगर के भीमल छपरा में संपन्न हुआ कार्यक्रम

कुशीनगर

रविवार को पीपरपाँती के पूर्व प्रधान स्व. विष्णु शरण मिश्र की पूण्यतिथि पर भीमल छपरा कुशीनगर में सेवाज्ञ संस्थानम वाराणसी के तत्वाधान में विष्णुशरण मिश्र लोक कला सम्मान का आयोजन किया गया।
पूरा जीवन सामुदायिक विकास, सामाजिक सौहार्द और लोक कलाओं के विकास के लिए समर्पित स्व विष्णु शरण मिश्र के पूण्यतिथि पर पिछले तीन वर्षों से लोक कलाओं के विकास और संरक्षण हेतु लोक कलाओं में अभूतपूर्व योगदान देने वाले लोक कलाकारों को विष्णुशरण मिश्र लोक कला सम्मान दिया जाता रहा है।इसके तहत 2018 में रतन प्रसाद को लोक नृत्य फरुवाही के लिए, 2019 में लहरी पाण्डे एवं श्री रामनरेश जी को ढोलक वादन के लिए व 2020 में लक्ष्मण यादव को लोक गायन बिरहा और लक्ष्मी प्रसाद को लोक नाट्य विधा नाच के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष बंधन यादव लोक गायन आल्हा व नर्वदा प्रसाद को लोक नाट्य विधा के लिए विष्णुशरण मिश्र लोक कला सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह ,शाल व 2000 नगद राशि दिया गया।

कलाकारों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने कहा कि ‘लोक कला और संस्कृति किसी भी समाज और राष्ट्र की स्थाई पता होते हैं। जिसका कोई लोक नहीं होता वह समाज व राष्ट्र बंजारा हो जाते हैं। लोक के ज्ञान का आधार प्राचीन काल से चली आ रही अनुभव-संस्कृति होती है। इसलिए लोक कला और संस्कृति को मान्यता देना सच्चे अर्थों में राष्ट्र आराधना है।

भाजपा विधायक ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि ‘स्व. विष्णुशरण मिश्र के नाम से लोक कला के लिए दिये जाने वाला यह सम्मान पूरे समाज और संस्कृति का सम्मान है।आयोजकों को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने स्व. विष्णुशरण जी की स्मृति को लोक संस्कृति की विराट परंपरा में बदल दिया है। कार्यक्रम को हरिशंकर राय,मुनेब अंसारी,शशिकांत मिश्र, नवनीत तिवारी,नत्थू यादव,विवेकानंद तिवारी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मनोज कुमार पाण्डेय ,राघव शरण मिश्र, अशरण शरण मिश्र, ईश्वर शरण मिश्र के साथ ही ग्रामसभा पिपरपांती के प्रधान मुस्तकीम अंसारी, रविन्द्र पांडेय,योगेंद्र यादव ,काशिम, अनुराग प्रताप सिंह,सुबोध कुशवाहा, देवेन्द्र प्रताप मल्ल, रामनरेश ,ओमप्रकाश मिश्र, गोपाल जी, मुखलाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नवनीत मिश्र तथा आभार ज्ञापन प्रवीण गुंजन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button