
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर शाम 7ः30 बजे के लगभग दूसरे प्रदेश से कमा कर आ रहे लक्ष्मीपुर पढ़रहवां निवासी एक व्यक्ति को नौकाटोला तिराहे के पास अज्ञात लूटेरों द्वारा मारपीट कर अधमरा कर साथ लिए सामान को लेकर भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन द्वारा घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां इलाज के लिए लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर घायल को चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय कुशीनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
दूसरे प्रदेश से त्यौहार को लेकर परिवार में खुशी बांटने आ रहा था व्यक्ति
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्राम लक्ष्मीपुर पढ़रहवां निवासी अंगू चौहान पुत्र भोला चौहान 2 माह पूर्व रोटी रोजी के लिए दूसरे प्रदेश गया था जो त्यौहार को लेकर 30 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार की देर शाम खड्डा से अपने घर लक्ष्मीपुर पढ़रहवां जा रहा था की बीच रास्ते में तुर्कहां नाला व नौका टोला के बीच अज्ञात लुटेरों द्वारा अंगू चौहान को गमछे से गला कस मारपीट कर अधमरा कर दिया गया तथा साथ लाएं सामान को लेकर फरार हो गए। इसकी भनक आसपास के लोगों को लगते ही मौके पर पहुंच गए।
शाहपुर नौका टोला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा समय पर खड्डा थाने को सूचना दी गई तथा घायल अंगू चौहान को इलाज के लिए चिकित्सालय लेकर आए जहां पर स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया। घायल की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है इस दर्दनाक घटना से अगल बगल के ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ है।