
स्वस्थ रहने के लिए किशोर एवं किशोरियों को बताए गए नुक्से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल द्वारा किया गया यह कार्यक्रम
परतावल/महराजगंज
नगर पंचायत धनगड़ा में बुद्धवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय धनगड़ा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल द्वारा किशोर स्वास्थ्य काउंसलर के अनिरुद्ध गुप्ता ने अपने आउटरीच गतिविधि के अंतर्गत किशोर और किशोरियों को स्वस्थ्य रहने के कई टिप्स दिए तथा साथ ही किशोरियों में पैड एवं आयरन की गोली वितरित किए ।
सुझाव के साथ किशोरियों को बांटी गई पैर एवं आयरन की गोली
किशोर किशोरियों से एक प्रतियोगिता को भी आयोजित किया गया तथा सही उत्तर बताने वाले को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा इस तरह के सुझावों को समय-समय पर किशोर किशोरियों को प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा वितरित किया जाता रहा है। जिससे बच्चों को काम करने में और रूचि होती है और पियर एजुकेटर द्वारा ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने तथा उनका उचित काउंसलिंग कराने में सहायक होते है। शासन के इस पहल से किशोर किशोरियों का झुकाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा किशोर किशोरी इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतन प्रसाद चौधरी एवं शिक्षिका ममता मध्येशिया तथा किशोर किशोरियां उपस्थित रहे।