
जिम्मेदारानो ने ही डकारा बजट ग्रामीण मौत के मुंह में
विकासखंड निचलौल के ग्राम सोहगीबरवां का मामला
निचलौल/महराजगंज
विकासखंड निचलौल के ग्राम सभा सोहगीबरवाां अंतर्गत हुए विकास कार्यों में बड़ा घोटाला खुल कर प्रकाश में आ रहा है आज पूरा देश आजादी महोत्सव मना रहा है किन्तु न जाने सोहगी बरवा के लोग अपने आप को कब सुरक्षित महसूस करेंगे। ऐसा नहीं है कि, सरकार ने इस गांव के लिए बजट नहीं दिया है लेकिन काम अधूरा तथा भुगतान पूरा का मामला वना है। इस ग्राम के लिए बजट तो भरपूर आया किंतु जिम्मेदार ही सारा धन डकारते गए और ग्रामीणों को मौत के मुंह में धकेलते गए। सचीव साहब ने तो कमाल का किरदार निभाया बगैर मौके पर पहुंचे ही सत्यापन करते गए फिर भी अधिकारियों के चहेते बने रहे।
सरकार के पैसों का बड़े पैमाने पर घोटाला होता रहा किन्तु प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी बने मूकदर्शक
हाल ही में हुआ 23 लाख का घोटाला। अगस्त 2021 में हैंडपंप मरम्मत एवं मजदूरी के नाम पर 168000 का भुगतान हुआ 5 माह बीतने के बाद भी आज तक हैंडपंप की मरम्मत नहीं हुई, सोलर लाइट मरम्मत के नाम पर 1 लाख 73हजार का भुगतान हुआ फिर भी गली चौराहों पर अंधेरा ही अंधेरा है, बाढ़ ग्रसित इलाका होने के कारण अक्सर रास्ते प्रभावित हो जाते हैं और आवागमन बाधित हो जाता है रास्ते को संचालित करने के लिए ह्मयुम पाइप के नाम पर 71हजार का भुगतान कराया गया किंतु आज भी अपनी जान को जोखिम में डालकर ग्रामीण बांस की चचरी पर चलने को मजबूर हैं।
काम अधूरा लेकिन भुगतान पूरा
5माह पहले जिस स्कूल की मरम्मत, बाउंड्री वॉल, शौचालय मरम्मत, और गेट के लिए बजट खारिज हुआ वह भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बार-बार सरकार को कोसने वाले सोहगी बरवा के लोग इस बात से अनभिज्ञ हैं कि, सरकार ने ग्रामीणों तक सारी सुविधाएं पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया है किंतु सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और ग्राम प्रधान ने मिलकर सारे योजनाओं पर पलीता लगा दिया है और सारे पैसों का बंदरबांट कर लिया जिसकी वजह से आज सोहगी बरवा के लोग आदिवासियों का जीवन जीने को मजबूर हैं।