
वन विभाग की टीम ने पकड़ी आतंकी तेंदुआ
कई दिनों से आतंक मचाया था गांवों में तेंदुआ
एसके भारती/कुशीनगर
महराजगंज जनपद स्थित सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के सेमरहवा गांव में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ 14 दिनों बाद पकड़ में आ गया है। बकरी बांधकर रखे गए पिंजड़े में तेंदुआ फंस गया है। पिंजड़े में फंसा तेंदुआ हाथ-पैर मार रहा था जिसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी। वन विभाग की टीम उसे सुरक्षित जगह पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
वन विभाग की टीम ने पकड़ी खतरनाक तेंदुआ
सेमरहवा गांव में एक मासूम बच्चे पर हमला कर तेंदुए ने उसकी जान ले ली थी। इसके बाद तेंदुए ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। कई जानवरों को उसने मार डाला था। उसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजड़े में कुछ दिनों पूर्व बकरी बांधकर रखी थी। पर पिंजड़े के बाहर से ही तेंदुए ने बकरी पर हमला कर उसे मार डाला था, लेकिन पकड़ में नहीं आया।
तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग की टीम ने एसएसबी के जवानों की ली सहायता
पुनः दूसरी बकरी बांधकर तेंदुए के फंसने के इंतजार के साथ ही वन विभाग की टीम ने एसएसबी की टीम के साथ मिलकर तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। ड्रोन से भी उसकी तलाश की गई थी। पर सफलता हाँथ नही लगी। आखिरकार 14 दिनों तक आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पिंजड़ें में फंस ही गया। तेंदुआ के पिजरे में कैद होने पर प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।