
वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
चिकित्सालय पहुंचने के बाद घायल को चिकित्सक ने किया मृत घोषित
महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोमल चौराहा के पास वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बृजमनगंज की तरफ से आ रही एक वाहन ने 55 वर्षीय अधेड़ केराहे पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी सेमरहनी सूर्यपार वनटांगिया थाना पुरन्दरपुर बस की चपेट में आ गया। और गम्भीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस,व एंबुलेंस को दिया। मौके पर पहुंची डायल 112, व एम्बुलेंस ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गयी जहां पर डाक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मिली तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल बस में फंसी हुई थी और कुछ दूर घसीटे हुई ले गयी। बस में फंसे केराहे व साइकिल,को बस रोक निकाल चालक बस भाग निकला । लेकिन मौजूद लोगों तत्परता दिखाते हुए बस के नम्बर प्लेट का फोटो खींच लिया। हालांकि मृतक की बहू रंजू पत्नी रामरूप ने बृजमनगंज थाना पर मामले की तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में तहरीर मिली है जिसके आधार पर बस नम्बर यूपी.86 टी-9696 के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में लगी हुई है।