
बसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती का किया गया पूजा अर्चना
इस पर्व पर ग्राम के लोगों की भी रहती है श्रद्धा
देवरिया
बसंत पंचमी का पर्व हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है देश के विभिन्न राज्यों में बसंत पंचमी का पर्व अलग अलग तरीके से मनाई जाती है इस अवसर पर घरों में भी लोग मां शारदा की पूजा अर्चना करते है जिससे कला संस्कृति विद्या धन धान्य की प्राप्ति होती है इसी क्रम में देवरिया जनपद के बघौचघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोईरी पट्टी के ग्राम के लोगों द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा रख विधि विधान से पूजा अर्चन करते हुए वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
इस दिन मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मानना है कि आज के दिन मां सरस्वती अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए हाथ में वीणा लेकर प्रकट हुई थी कुछ लोगों का कहना है कि मां सरस्वती को पितांबर रंग पसंद होने की वजह से लोग आज के दिन पीले रंग का फूल व पीले रंग का वस्त्र पहनना जरूरी समझते हैं विद्यालयों में छात्र छात्राओं समेत विद्यालय परिवार भी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना करते हैं तथा विद्या की प्राप्ति के लिए छात्र छात्रएं पुस्तक और लेखनी की पूजा अर्चना कर विद्या धन की प्राप्ति करते हैं।