
शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की याद में निकाली गई मशाल जुलूस
जुलूस यात्रा के दौरान शहीद को किया गया याद
गोरखपुर –
गोरखपुर में शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के याद में आज 16 दिसंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को मशाल जुलूस यात्रा गोरखपुर के हरिओम नगर तिराहे से निकालकर गणेश चौराहा होते हुए गोलघर, काली मंदिर होते हुए भ्रमण किया गया, क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को ब्रिटिश सरकार ने 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर के जेल में फांसी की सजा दे दी थी जिनके याद में आज 16 दिसंबर 2021 को मशाल जुलूस यात्रा निकाली गई जिसमें सभी ने भाव भक्ति से शहीद क्रांतिकारी को याद करते हुए पूरे उत्साह के साथ मशाल लेकर हाथ में तिरंगा लहराते यात्रा निकाला गया।
हाथ में तिरंगा और मसाले कर निकाली गई जुलूस यात्रा
संचालक बृजेश श्याम त्रिपाठी के नेतृत्व में युवाओं महिला पुरुषों ने हाथ में मशाल व तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए संचालनकर्ता बृजेश श्याम त्रिपाठी ने बताया कि शहीद रामप्रसाद बिस्मिल महान क्रांतिकारी थे और उन्हीं के याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह मशाल यात्रा निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य युवाओं में यह भाव उत्पन्न करना है कि किस तरह से क्रांतिकारी हमारे देश के लिए लड़ते थे और लड़ते लड़ते शहीद हो गए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा ले सकें पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने जेल में ही एक कविता लिखी थी कि “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है”जो आजकल युवाओं के लिए एक सबक होगा।