
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यों का किया समीक्षा
गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार कक्षा में हुई बैठक
गोरखपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कसते हुए प्रदेश सहित गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ ही चुनाव तैयारियों को परखा।
2022 विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए की गई तैयारीयां
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि गोरखपुर जनपद में 3520060 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरुष 197374 महिला 1612686 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। इलेक्ट्रोरल रोल्स एवं मतदान, मतदान बूथ, कम्यूनिकेशन प्लान, मानव संसाधन, प्रशिक्षण की स्थिति, ईवीएम एवं वीवी पैट, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस एवं इडीसी, इलेक्शन मटेरियल, वित्तीय प्रबंधन, कानून व्यवस्था, कोविड-19 अनुपालन की वृहद समीक्षा की।
इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे-जिलाधिकारी
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के चार विशेष अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता आवेदन पत्रों से आवेदन कर या ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में जुड़कर 2022 विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, स्वीप योजना के तहत जनपद में दिव्यांग रैली, रंगोली प्रतियोगिता, स्वीप गाना लाचिग आदि कार्यक्रम किए गए है।
चुनाव के मद्देनजर रैली, रंगोली, प्रतियोगिता से किया गया जागरूक
मतदान थीम पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता स्टीकर, क्रास कंट्री रेस, खेलकूद प्रतियोगिता, ह्यूमन चेन, महिला समूह, साइकिल रैली प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। दिव्यांग पेंशनर एवं पीडब्लूडी टैग को पूर्ण कर लिया गया। ईवीएम एवं वीवी पैट का कार्य प्रगति पर हैं। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए में एसएसपी के साथ बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत बूथ लेबल से मतगणना केन्द्र तक सभी चरणों एवं बिदुओं की गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में समस्त आला अधिकारी रहे मौजूद
विडियो कान्फ्रेसिंग में कमिश्नर रवि कुमार, एनजी डीआईजी गोरखपुर, परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।