
पीड़ित परिवार से सपा नेता पवन सिंह करेगे मुलाकात
भूमि विवाद को लेकर यादव परिवार के दो लोगों को गोली मारकर की गई थी हत्या
गोरखपुर
झगहा थाना अंतर्गत जद्दूपुर गांव में हुए नरसंहार में पीड़ित परिजनों से सपा के कद्दावर नेता एवं युवा समाजसेवी पवन सिंह दोपहर जद्दूपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार के दुख को साझा किया। विदित हो कि पिछले दिनों जमीनी रंजिश में दिनदहाड़े गोली मारकर यादव परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। घटना से मर्माहत वरिष्ठ युवा समाजसेवी पवन सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग देने के साथ ही साथ न्याय दिलाने का भी बीड़ा उठाया है।
सपा नेता परिजनों से मुलाकात कर व्यक्त किया शोक
इसी संदर्भ में आज पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पवन सिंह जद्दूपुर गांव पहुंचें। दुखी दिलों के सहारा बन चुके पवन सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने सामाजिक कार्यों से लोगों के दिलों में अपनी पैठ बना चुके हैं। परिणाम स्वरूप पवन सिंह की लोकप्रियता आम अवाम में बढ़ती जा रही है। पवन सिंह की सामाजिक व राजनीतिक पटल पर एक अलग पहचान बनती जा रही है। जद्दूपुर गाँव के पीड़ित परिवारों को पवन सिंह से बहुत सारी उम्मीदें बंधी हुई हैं।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
पवन सिंह ने पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करने का जहां आश्वासन दिया है वहीं पर परिवार के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहयोग देने का भी फैसला लिया है। पवन सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश में वंचितों, असहाय, गरीबों व पीड़ितों की सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने का जो सपना देखा है। वह सपना लोगों के लिए साकार होता दिख रहा है। लोगों की मदद की बुनियाद पर पवन सिंह के फालोवर बढ़ते जा रहे हैं।