
प्रमुकाधी कार्यालय गोरखपुर में हुए प्रतियोगिता में सीमा शुक्ला ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
क्षेत्रीय हिंदी टिप्पणी पर हुई थी प्रतियोगिता
गोरखपुर
प्रमुकाधी कार्यालय गोरखपुर में हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अभ्यार्थी को पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस हिन्दी टिप्पणी प्रतियोगिता में बनारस, लखनऊ, इज्जतनगर आदि जगहों के विभिन्न कर्मचारियों ने भाग लिया था प्रतियोगिता में निबंध, टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन , वाक प्रतियोगिता पर परीक्षाएं हुई। जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली सीमा शुक्ला को प्रथम पुरस्कार कार्याधि प्रमुख मुख्य कार्मिक कार्यालय को प्राप्त हुए, द्वित्तीय पुरस्कार ओमप्रकाश श्रीवास्तव निजी सचिव 2 प्रमुई तथा तृतीय पुरस्कार शिवानी मिश्रा कनिष्ठ लिपिक प्र.मु.वा.प्र कार्यालय को दिया गया।
महाप्रबंधक विनय कुमार तिवारी ने किया पुरस्कार वितरित
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार तिवारी ने पुरस्कार वितरित करते हुए सभी अभ्यार्थियों को उज्जवल भविष्यय की कामना करते हुए बधाइयां दी सभी पुरस्कारोंं को पूर्वोत्तर रेलवे इन्जिनियरिंग कार्यालय के मिटिंग हाल में दी गई है।