
फरियादियों की समस्याओं को लेकर एसपी ने थाने पर लगाई चौपाल
जन शिकायतों को त्वरीत निस्तारण के लिए संबंधितों को दिए निर्देश
गोरखपुर
पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने गीडा थाने पर चौपाल में आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का किया निस्तारण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा थाने की कार्यप्रणाली सुधारने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण अपराध नियंत्रण कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बुधवार को जिले के चिन्हित थानो पर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिन में 11 बजे से रात्री 11 बजे तक थाने पर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाना आवश्यक है।
बीट पुलिस अफसर के साथ की गई बैठक
पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए बीट पुलिस अफसर के साथ बैठक कर बीट बुक चेक कर बीट के अंतर्गत किए गए कार्यों का बीट बुक में परीक्षण करना व बीट पुलिस अफसर द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप को चेक कर दिए गए निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन करना तथा अब तक किए गए कार्यों का अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने गीडा थाने पर मौजूद रहकर चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये ।
पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार व पुलिसकर्मियों से किया संवाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “पुलिस चौपाल” के तहत एसपी नार्थ गीडा थाना के सीसीटीएनएस कार्यालय, थाने का रजिस्टर, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, मेस इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
तत्काल घटना को अवगत कराने का दिया निर्देश
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चौकीदारो व BPO(बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए। हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर घटनास्थल पर पहुंचकर अवलोकन करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटना के संबंध में अवगत कराया जाए जिससे बड़ी घटना घटित होने से पहले कारगर कदम उठाया जा सके।