
ऊं नमः शिवाय भागवत कमिटी ने किया हर वर्ष की भांति भागवत कथा का आयोजन
आज होगा भागवत कथा का समापन
गोरखपुर
गोरखपुर रामगढ़ ताल क्षेत्र के बगहा बाबा क्षेत्र में स्थित मधुर शहनाई लॉन में 28 दिसंबर 2021 से प्रारंभ हुए भागवत कथा का आयोजन रोज़ाना भक्ति भाव से भागवत कथा भजन चल रहा है जिस का समापन विधि विधान से 3 जनवरी 2022 सोमवार को होना निश्चित है।
बताते चलें कि यह आयोजन सात वर्ष से लगातार जारी है और इस वर्ष भी आठवीं बार यह भक्ति भाव से करवाया जा रहा है।यह आठवां वर्ष है जिससे क्षेत्र के लोगों में दौड़ रही आस्था की लहर ने ठंड को भी दरकिनार कर दिया है तथा ठंड होने के बावजूद भी लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर माहौल को भक्ति में बना रहे हैं। कथा का आनंद लेने आए बच्चे पुरुष महिलाओं ने कथा को सुनकर भक्ति रस से ओतप्रोत हो रहे हैं।
भजन केशवा माधवा ओ देवा मधुसूदना……का लोगों ने जम कर आनंद लिया और भावविभोर हो भक्तों ने जयकारे लगाते हुए भजन गुनगुनाया।
इसमें कमिटी के श्याम सुन्दर पांडे ने बताया यहां लोग लगातार आ रहें हैं और कथा और भजन का आनंद लें रहे हैं।
इस अवसर पर पहुंचे
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी भी भगवान् की कथा एवं श्री कृष्ण के भजन का आनंद लिया।
ऊं नमः शिवाय भागवत कमिटी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में मदद करती है और हमारे देश की सभ्यता संस्कृति से जोड़ने एवं भक्ति से अच्छे विचार उत्पन्न कर मनुष्य में अच्छे गुणों को विकसित करती है।
इस अवसर पर ऊं नमः शिवाय भागवत कमिटी के सभी सदस्य एवं गणमान्य पदाधिकारि गण मौजूद रहे जिनमें शिव कुमार शुक्ला, श्याम सुन्दर पांडे, संतोष उपाध्याय, सुनील मिश्रा, गणेश धर दूबे, जगदंबा धर दूबे, शत्रुघ्न सिंह, कमलेश सिंह,नीरज शाही आदि मौजूद रहें एवं लोगों की सेवा करते हुए भागवत कथा में सहयोग प्रदान किया है।