
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
भारत माता के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मना आजादी का अमृत महोत्सव
गोरखपुर
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी अपने ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य गण के साथ मिलकर 25 दिसंबर दिन शनिवार को गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल के सहारा स्टेट में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने कहा कि देश के आजादी की 75 वर्ष पूर्ण होने पर हम सब भारतवासी देश के शहीदों के अमर बलिदानी सपूतों को नहीं भूल सकते।आज वक़्त है इनके अमर बलिदानियों की कहानियां आज की युवा पीढ़ी के बीच बताने की।देश का बच्चा-बच्चा जान सके कि किस तरह से आजादी हासिल करने के लिए हमारे देश के अमर बलिदानीयों ने अपने जान की बाजी लगा दी थी।
युवाओं के बीच ट्रस्ट अध्यक्षा ने रखी बलिदानियों की याद
इस अवसर पर राष्ट्रीय गान के साथ देशभक्ति गीत गुनगुनाते हुए सभी ने इस अमृत महोत्सव मनाते को मनाया तथा देश भक्तों को याद करते हुए किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, जिला विधिक सलाहकार एस एन पांडे, अरूणेश दत्त पाण्डेय, अनामिका, कुमोद पासवान के साथ आदि मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।