
भागवत कथा के समापन पर किया गया भंडारे का आयोजन
कमिटी ने किया हर वर्ष की भांति भागवत कथा में भंडारे का आयोजन*
गोरखपुर
गोरखपुर क्षेत्र के रामगढ़ ताल अंतर्गत बगहा बाबा के क्षेत्र में स्थित मधुर शहनाई लॉन में 28 दिसंबर 2021 से प्रारंभ हुए भागवत कथा का आयोजन आज 3 जनवरी 2022 सोमवार को सम्पन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्त उपस्थित होकर जय घोष के साथ कथा का समापन कराया।
बताते चलें कि यह आयोजन सात वर्ष से लगातार जारी है और इस बार भी आठवीं बार यह भक्ति भाव से कराया जा रहा है। भागवत कथा का यह आठवां वर्ष है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में खुशी लहर हैै ठंड होने के बावजूद भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में उमड़ पड़ी है बुजुर्ग महिला बच्चे सभी उम्र के लोग आयोजन में कथा सुनने आ रहे हैं। सुदामा और कृष्ण का प्रसंग सभी को पसंद आया लोग भक्ति भाव से भागवत कथा एवं भजन कीर्तन का आंनद लेते रहें।
भजन केशवा माधवा देवा मधुसूदना……का लोगों ने जम कर आनंद लिया और भावविभोर हो भक्तों ने जयकारे लगाते हुए भजन गुनगुनाया
इसमें कमिटी के श्याम सुन्दर पांडे ने बताया यहां लोग लगातार आ रहें हैं और कथा और भजन का आनंद लें रहे हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी भी भगवान् की कथा एवं भजन सुनने पहुंची और श्री कृष्ण जी के भजन का आनंद लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी का सम्मान श्याम जी महाराज द्वारा सुन्दर काण्ड पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
ऊं नमः शिवाय भागवत कमिटी की बड़ाई करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में मदद करती है और हमारे देश की सभ्यता संस्कृति से जोड़ने एवं भक्ति से अच्छे विचार उत्पन्न कर मनुष्य में अच्छे गुणों को विकसित करती है।
इस अवसर पर ऊं नमः शिवाय भागवत कमिटी के सभी सदस्य एवं गणमान्य पदाधिकारि गण मौजूद रहे जिनमें शिव कुमार शुक्ला, श्याम सुन्दर पांडे, संतोष उपाध्याय, सुनील मिश्रा, गणेश धर दूबे, जगदंबा धर दूबे, शत्रुघ्न सिंह, कमलेश सिंह,नीरज शाही आदि मौजूद रहें एवं लोगों की सेवा करते हुए भागवत कथा में सहयोग प्रदान किया है।