
आईजीआरएस सेल में नियुक्त महिला आरक्षी नीलू यादव को एडीजी जोन ने प्रशस्ति पत्र व नकद से किया सम्मानित
आरक्षी महिला के सराहनीय कार्यों का अवलोकन कर किया गया सम्मानित
गोरखपुर
समाधान दिवस की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा पूर्व में जोन के सभी जनपदों को निर्देशित किया गया था कि आईजीआरएस या किसी भी अन्य माध्यम से थाने पर प्राप्त ऐसे सभी प्रार्थना पत्र जो भूमि विवाद से संबंधित हैं उन्हें आगामी समाधान दिवस पर निस्तारण के लिए सूचीबद्ध करते हुए संबंधित रजिस्टर में भी लेखबद्ध किया जाए जिससे समाधान दिवस पर उपस्थित राजस्व विभाग की मदद से प्रकरण का निस्तारण हो जाए , और पीड़ित को .अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े ।
प्रशस्ति पत्र व नगद से किया गया सम्मानित
8 जनवरी 22 को समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल का भ्रमण किया गया था । अभिलेखों के अवलोकन से पाया गया कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों का अभिलेखीकरण इस कार्यालय से इस सम्बन्ध में पूर्व में जारी दिशा – निर्देशों के अनुसार काफी अच्छी तरह से किया गया है । इस पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजीआरएस सेल में नियुक्त महिला आरक्षी नीलू यादव को प्रशस्ति पत्र 2500 रुपये का नकद पुरस्कार और चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि दिये जाने की घोषणा की गयी थी । अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आज महिला आरक्षी को जोन कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा नकद पुरस्कार और उत्तम प्रविष्टि सम्बन्धी आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया ।